शिक्षा और विद्यालयो को बदनाम कर सरकार को निशाना बना रहे शिक्षा विरोधी नेता:फरहत खान

रामपुर।अखिल भारतीय मुस्लिम महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष फरहत अली खान ने कांग्रेसी शिक्षा विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहे नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ तथाकथित नेता जो कि हमेशा से शिक्षा विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहे हैं,अब विद्यालय जो कि निजी क्षेत्र में अपने विद्यालय चलाकर नई शिक्षा प्रणाली के तहत नाममात्र की फीस लेते हैं उन पर अकारण दबाव बनाकर समाचार पत्र,सोशल मीडिया पर विद्यालयों को बदनाम करने की साजिश रच अभिभावक और विद्यालयों के बीच ऐसा टकराव कराना चाहते हैं जिससे विद्यालय प्रशासन और उत्तर प्रदेश सरकार दोनों को बदनाम किया जाए।कहा कि जागरूक अभिभावकों से निवेदन करते हैं कि वह और जिला प्रशासन ऐसे अवसरवादी लोगों के बहकावे में ना आएं क्योंकि इस समस्या समाधान या तो न्यायालय या उत्तर प्रदेश सरकार तय करेगी।करोना या कोई भी महामारी जीवन भर नहीं रहती लेकिन शिक्षा जब तक संसार कायम है रहेगी।कहा सोचना यह है कि गुरुकुल के गुरु का सम्मान करना है या गलत दिशा में ले जाने वाले मामा शकुनि का…।