शिवसेना नेता के आहवाहन पर आज शिव सेना के कार्यकर्ता ने ननकाना साहब गुरुद्वारे घटना पर किया विरोध प्रदर्शन
मुज़फ्फरनगर न्यूज–
शिवसेना नेता ललित मोहन शर्मा के आह्वान पर आज शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने नगर प्रमुख लोकेश सैनी व वरिष्ठ नगरउप प्रमुख ओंकार पंडित के नेतृत्व में पाकिस्तान के ननकाना साहब गुरुद्वारे पर पथराव की घटना के विरुद्ध जोरदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला दहन किया /इससे पूर्व पार्टी कार्यालय पर एकत्र कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शिवसेना जिला प्रमुख नरेंद्र पवार व शिवसेना नेता डॉक्टर योगेंद्र शर्मा ने कहा कि पाकिस्तान में गुरुद्वारे पर पथराव की घटना साबित करती है कि इस्लामी देशों में हिंदुओं और सिखों के जानमाल की सुरक्षा भगवान भरोसे है उन्होंने कहा कि गुरुद्वारे पर पथराव की घटना सीधे-सीधे हिंदुस्तान के लिए एक चुनौती है और केंद्र सरकार को इस प्रकरण में तत्काल कार्यवाही करनी चाहिए ताकि वहां के हिंदू सिख समुदाय में असुरक्षा की भावना खत्म हो सके इस अवसर पर शिवसेना नेता प्रमुख लोकेश सैनी ने कहा कि सरकार को तत्काल सी.ए और एन.आर.सी जैसे कानून को लागू करने के साथ-साथ देश में अवैध रूप से घुसे हुए बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुसलमानों को देश से बाहर निकालना चाहिए / इस अवसर पर अनुज चौधरी एवं आलोक अग्रवाल( जिला उपप्रमुख) संजय चौधरी( जिला सचिव) वैभव यादव (जिला मीडिया प्रभारी) आशीष मिश्रा (नगर महासचिव) जॉनी पंडित (संगठन मंत्री)बंटी चौधरी (सदर ब्लाक प्रमुख) कमलदीप एवं अनिल कलसानिया( नगर सचिव)कुलदीप सूर्यवंशी,उज्जवल पंडित, गोविंद कश्यप आदि शिवसैनिक उपस्थित रहे।