देवरिया
शोसल मीडिया पर ब्राह्मणों के खिलाफ अमानवीय टिप्पड़ी से हुआ एफ आई आर।
बरठा चौराहा (देवरिया):मईल थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिपरा रामधर के एक ब्यक्ति द्वारा शोशल मीडिया पर ” समय की मांग” का फोटो अभद्र ब्यवहार के साथ टिप्पणी करने का मामला पड़ा महंगा।काफी दिनों से चल रहे मामले ने तूल पकड़ते पकड़ते दिनांक 22 मई 2020 को एफआईआर में आई टी एक्ट की धारा 67 में तब्दील हो गया ।
ज्ञात हो कि राघवेंद्र मिश्रा पुत्र रामेश्वर मिश्रा निवासी पिपरा रामधर द्वारा थानाध्यक्ष मईल को प्रथनापत्र देकर निवेदन किया गया है कि मेरे ही गाँव के मनोज यादव पुत्र रामबृक्ष यादव ने फेसबुक व शोशल मीडिया पर ब्राह्मणों के खिलाफ अभद्र व अमानवीय टिपडी करता है जिससे पूरे गांव का माहौल खराब हो रहा है। वह हमेसा ब्राह्मणों के खिलाफ गांव में दुष्प्रचार करता है गांव में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए मनोज यादव पर कठोर व उचित कार्य बही करने की मांग किये हैं तथा मामले की जाँच हेतु साक्ष प्रस्तुत किये हैं जिसमे समय की मांग को प्रदर्शित करते हुए एक ब्राह्मण को कूड़ा दान में डालते हुए चित्र जो धारा 67 को प्रदशित करता है। जिससे दुखी ब्राह्मण समाज के लोग चिंतित हैं।जिसमे राहुल शुक्ला मण्डल प्रभारी अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सूरज मिश्र जिला उपाध्यक्ष, मार्कण्डेय मिश्र तहसील प्रभारी, पंकज मिश्र जिला प्रवक्ता, सौरभ मिश्र तहसील मंत्री, सूरज मिश्र , नीरज मिश्र नकुल मिश्र बिरेंद्र , उदय, रानु आदि की मांग पर थाना अध्यक्ष महोदय मई ल रविन्द्र कुमार रवि ने मामले को संज्ञान में लेते हुए धारा आइटी एक्ट की धारा 67 के तहत मुकदमा कर लिये हैं तथा प्राथी को प्रति प्रस्तुत कर दिए हैं।