शौचालय निर्माण में लापरवाही पर दो सचिवों वेतन रोका

 

गौरीबाजार ब्लाक पर समीक्षा बैठक में हुई कार्रवाई

देवरिया। विकास खण्ड गौरीबाजार मुख्यालय पर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत शौचालय निर्माण कार्यों की प्रगति समीक्षा बैठक हुई। जिला पंचायत राज अधिकारी आनंद प्रकाश एवं प्रशिक्षु आईएएस सुमित यादव ने समीक्षा में शौचालय निर्माण में खराब प्रगति पाए जाने पर दो ग्राम विकास अधिकारियों का जून माह का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोक दिया।
साथ ही आगाह किया गया है कि वे अपने कार्य दायित्वों का निर्वहन निष्ठा के साथ करें अन्यथा आगे और कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी । शत-प्रतिशत शौचालय निर्माण कार्य को पूर्ण कराये जाने तक उनका माह जून का वेतन रुका रहेगा। आज जिन ग्राम विकास अधिकारियों का वेतन रोका गया है। उनमें संजय सिंह ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत मटियारी तथा शंभू शरण चौहान ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम पंचायत बनियनी शामिल हैं।