श्रद्धा और भक्ति के साथ शिवरात्रि पर भक्तो ने किया भोलेनाथ का जलाभिषेक,

श्रद्धा और भक्ति के साथ शिवरात्रि पर भक्तो ने किया भोलेनाथ का जलाभिषेक

पंकज मोदनवाल/

भटहट

गोरखपुर भटहट में स्थित प्राचीन श्री श्री 1008 महादेव झारखण्डी शिव मन्दिर आस्था और विश्वास का केन्द्र हैं। बताते चले गोरखपुर महराजगंज फोर लेन से सटेभटहट में श्री श्री 1008 महादेव मन्दिर का इतिहास बहुत ही पुराना हैं। मन्दिर को भब्य बनाने के लिए एक मन्दिर निर्माण समिति पूरे लगन के साथ कार्य कर रही हैं। शुक्रवार को सुबह से ही भक्तो ने शिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाने के लिए लाईन में लग कर अपनी बारी का इंतज़ार करने लगे। हल्की फुल्की बारिश के बीच भांग, धतूर ,बईर गन्ना , से की भक्तो ने भोलेनाथ की पूजा। मन्दिर परिसर में लगे मेले का बच्चों ने खूब लिया आनन्द। इसी बीच श्री श्री झारखण्डी महादेव मन्दिर पर भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के पश्चात मन्दिर के विकास व छठ घाट के निर्माण पर भी चर्चा हुई। मन्दिर पर निर्माण समिति के गिरधारी लाल, प्रधान प्रतिनिधि सचिन मोदनवाल, लालू बर्मा, संजय बर्मा, नेमचन्द मोदनवाल,हिरदेश जायसवाल, अजय कसौधन आदि लोग उपस्थित रहे। इसी प्रकार बरगदही शिव मन्दिर पर भी भक्तो की भारी भीड़ देखने को मिली। मेले में आये हुए श्रद्धालुओं के लिये जलपान की भी व्यवस्था की गई थी। मेले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्थानीय पुलिस चौकी के पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे।