बस्ती(रुबल कमलापुरी)। कोरोना वैश्विक महामारी में संकल्प चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर फेसबुक गूगल मीट एप के माध्यम से ऑनलाइन महोत्सव का आयोजन कटेश्वर पार्क बस्ती से किया गया महोत्सव में एक्यूप्रेशर के पुरोधा ब्रह्म ऋषि एमपी खेमका जी एवं स्वर्गीय प्रोफेसर डॉक्टर जी0सी0 अग्रवाल व एक्युप्रेशर संस्थान प्रयागराज के अध्यक्ष श्रद्धेय जे पी अग्रवाल जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए संस्थान की वरिष्ठ प्रोफेसर सुश्री अर्चना दुबे जी ने गुरु की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हमारे देश में गुरुओं का बहुत सम्मान किया जाता है क्योंकि यह गुरु ही है जो अपने शिष्य को गलत मार्गों से हटाकर सही रास्ते पर लाता है गुरु के बिना एक शिष्य के जीवन का कोई अर्थ नहीं है रामायण से लेकर महाभारत तक गुरु का स्थान सबसे महत्वपूर्ण और सर्वोच्च रहा है गुरु की महत्ता को देखते हुए ही महान संत कबीर दास जी ने लिखा है। “गुरु गोविंद दोऊ खड़े काके लागू पाय, बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियो बताए”। गुरु का स्थान भगवान से भी बड़ा होता है । इंजीनियर जयपाल दास जी ने अपने संबोधन में गुरु स्वर्गीय एमपी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि खेमका जी का एक्यूप्रेशर के क्षेत्र में किया गया योगदान देश के करोड़ों लोग जो इस विधा से जुड़े हैं उनके हृदय में हमेशा जीवंत रहेंगे । डॉ नवीन सिंह निदेशक संकल्प चैरिटेबल ट्रस्ट रमेश पटेल जी ने बताया कि इस दिन के मनाने के पीछे का एक कारण यह भी माना जाता है इस दिन महर्षि वेदव्यास ने श्रीमद् भागवत श्रीमद् भागवत और 18 पुराण साहित्य की रचना की उसी दिन उनका जन्म हुआ था आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा के दिन पूर्णिमा का पर्व मनाया जाता है इस दिन सभी अपने अपने गुरुओं का आशीर्वाद लेते हैं और उन्होंने अब तक जो कुछ भी दिया है उसके लिए धन्यवाद करते हैं यह कार्यक्रम एक्यूप्रेशर विद्या से जुड़े भारतवर्ष के हजारों लोगों ने ऑनलाइन जुड़ कर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया साथ ही मरीजों का निशुल्क उपचार भी किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में श्री राजेंद्र नाथ पांडे , नवजोत सिंह , एसएन सिंह , रत्नेश मिश्रा जेपी सिंह ,रंजीत चौधरी , वेदान्त सिंह का योगदान सराहनीय रहा ।