संडीला एसडीएम ने अंगूरी शंकर सेवा समिति को किया गया सम्मानित
>> लाकडाउन में किया सराहनीय कार्य -एसडीएम
संडीला, हरदोई ( अनुराग गुप्ता ) । कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को लेकर देश मे सम्पूर्ण लॉक डाउन में कई सामाजिक संगठनों ने सण्डीला में गरीब असहाय एवं दिव्यांग जनों की सहायता कर एक मिशाल कायम की है ।
सण्डीला में अंगूरी शंकर सिन्हा सेवा समिति ने लॉक डाउन में 4 अप्रैल से 17 मई तक गरीब असहाय दिव्यांग जनो के घरों में सुबह शाम भोजन की व्यवस्था कर एक मिशाल कायम की एवं प्रवासी श्रमिकों को स्टेशन पर भोजन पानी की व्यवस्था की जो काफी सराहनीय कार्य रहा ।
अंगूरी शंकर सिन्हा सेवा समिति के सराहनीय कार्य को देखते हुए नगर पालिका प्रशासन एवं उपजिलाधिकारी सण्डीला ने कोरोना युद्धा से सम्मानित कर प्रमाण पत्र समिति के अध्यक्ष अंगूरी शंकर सिन्हा को सौपा ।
सण्डीला एसडीएम मनोज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि अंगूरी शंकर सिन्हा सेवा समिति ने लॉक डाउन में गरीबों की सेवा कर काफी सराहनीय कार्य किया है और लोगों की मदद की है । सण्डीला में कई सामाजिक संगठनों ने गरीबों तक भोजन की व्यवस्था की है जिसमें कई स्कूलों एवं सण्डीला प्रेस क्लब आदि ने काफी लोगों को भोजन आदि की व्यवस्था की है प्रशासन उन सभी का आभार व्यक्त करता है ।
नगर पालिका परिषद सण्डीला के अधिशाषी अधिकारी ने कहा कि कोरोना योद्धा से सम्मानित किए जाने से समिति का हौसला बढ़ता है और समिति और भी सामाजिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी । लॉक डाउन के दौरान अंगूरी शंकर सेवा समिति ने गरीबों के घरों तक भोजन आदि की व्यवस्था कर काफी सराहनीय कदम रहा है ।