Hardoi
संडीला में पत्रकार के पिता के निधन पर हुई शोक सभा
संडीला, हरदोई ( अनुराग गुप्ता ) । ग्रापए के सदस्य एवं पत्रकार मो0 हसनैन के पिता का देहांत सोमवार को अचानक होने से सण्डीला के पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गयी । पत्रकार मो0 हसनैन के पिता खुर्शीद अली उम्र लगभग 70 वर्ष की अचानक मृत्यु होने से मो0 हसनैन को गहरा दुःख हुआ है ।
सण्डीला प्रेस क्लब पर मो0 हसनैन के पिता के मृत्यु पर एक शोक सभा की गई। जिसमें उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख ईश्वर से प्रार्थना की गयी ।
शोक सभा में वरिष्ठ पत्रकार वीपी सिंह वसीम अहमद सिद्दीकी डॉ0 के जी गुप्ता राजेश गुप्ता अनुराग अस्थाना प्रभात अस्थाना अमित मौर्या मुईज सागरी रितेश सिंह लकी लाल चन्द्र चौरसिया हिमांशु गुप्ता मो हस्सान अभिषेक सोनी तौहीद अहमद आदि पत्रकार मौजूद रहे ।