संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत

निर्वाण टाइम्स संवाददाता
मुजाहिद खान रामपुर
मौत के कारणों का अभी तक नहीं हो सका ख़ुलासा
टाण्डा(रामपुर) । कोतवाली अन्तर्गत ग्राम पंचायत दढ़ियाल निवासी 28 वर्षीय मो० ईशान की बुधवार को दोपहर में अचानक मौत हो गई,मौत किस कारण हुई उसका खुलासा अभी तक नहीं हो सका है ।
कोतवाली अन्तर्गत ग्राम पंचायत दढ़ियाल निवासी 28 वर्षीय मो० ईशा की बुधवार को दोपहर में अचानक मौत हो गई थी मौत किस कारण हुई उसका खुलासा अभी तक नहीं हो सका हैं ईशा की मौत के सम्बंध में बहन शहनाज़ परवीन उर्फ शान की तरफ से उचित कार्यवाही हेतु एक प्रार्थना पत्र दढ़ियाल चौकी इन्चार्ज को दी गयी थी, जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई अमल में नही लाई जा सकी है ।
दढ़ियाल मुस्तहकम निवासी मो० ईशा उम्र 28 वर्षीय बुधवार की दोपहर खाना खाने के बाद सही हालत के चलते अपने घर के अन्दर आराम कर रहा था पत्नि मेहत़ाब जहाँ अपने कार्य में व्यस्त थी ईशा की मौत हो गई जिसको लेकर दढ़ियाल वासियों द्वारा तरह तरह की चर्चायें की जा रही हैं आनन फानन में मो० ईशा का दफन भी दढ़ियाल कब्रिस्तान में कर दिया गया जिस पर 3 जुलाई को ईशा की बहन द्वारा मांग की गई कि जिसमें मौत के कारणों की जांच और नामजद हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराये जाने व दोषियों के विरुद्ध पोस्टमार्टम उपरान्त कड़ी एवं कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग की गई । जिस पर पुलिस द्वारा भरोसा दिया गया जल्द जांच पूरी कर बताया जाएगा।