सड़क दुघर्टना में घायल युवक की ईलाज के दौरान मौत

 

रूद्रपुर (देवरिया)। सड़क दुघर्टना में सोमवार की शाम को घायल युवक की इलाज के दौरान लखनऊ के केजीएमसी में मौत हो गई । परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।
रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी धर्म प्रकाश गुप्ता उर्फ मोनू उम्र 29 वर्ष पुत्र शिवशंकर गुप्ता की लक्ष्मीपुर लुअठहीं चौराहे पर किराने की दुकान है। सोमवार के देर शाम लगभग सात बजे धर्म प्रकाश दुकान का सामान लेने रामलक्षन गया था। वापसी में वह जुनियर हाईस्कूल के सामने सड़क पर दुर्घटना ग्रस्त हो गया। गम्भीर रूप से घायल देख परिजन देवरिया सदर अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने इलाज के बाद उसे गोरखपुर रेफ़र कर दिया। परिजन मेडिकल कॉलेज गोरखपुर ले गए वहां से भी हालत गंभीर देख डाक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया। जहां के जी एम सी अस्पताल लखनऊ में इलाज के दौरान मंगलवार शाम को उसकी मौत हो गई। मृतक धर्मप्रकाश अपने चार भाईयों में तीसरे नंबर का था। इसके दो बच्चे हैं। बच्ची अर्चिता, हर्ष व पत्नी ऊषा का रो रो कर बेहोश हुए जा रही थी। परिजनों का उनके घर से चिराग बुझ गया ।