HardoiUttar Pradesh
सपाइयों ने पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की पुण्य तिथि पर अर्पित किए पुष्प
हरदोई ( अनुराग गुप्ता )। समाजवादी पार्टी के नेता संजय कश्यप मुकुल सिंह आशा, रामज्ञान गुप्ता ने प्रखर वक्ता, लोकप्रिय राजनेता, विद्वान लेखक और समीक्षक पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी की पुण्यतिथि पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
सपा नेताओं ने कहा कि स्व. चंद्रशेखर जी को विद्यार्थी राजनीति में एक “फायरब्रान्ड” के नाम से जाना जाता था। विद्यार्थी जीवन के पश्चात वह समाजवादी राजनीति में सक्रिय हुए। वो 1962 से 1977 तक भारत के ऊपरी सदन राज्य सभा के सदस्य थे। उन्होंने 1984 में भारत की पदयात्रा की, जिससे उन्होंने भारत को अच्छी तरह से समझने की कोशिश की। इस पदयात्रा से इन्दिरा गांधी को थोड़ी घबराहट हुई। सन 1977 मे जब जनता पार्टी की सरकार बनी तो उन्होने मंत्री पद न लेकर जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद लिया था। सन 1977 मे ही वो बलिया जिले से पहली बार लोकसभा के सांसद बने। इस मौके पर सुधीर गुप्ता मिन्ना, पंकज यादव, सोनू कश्यप, अनिल कुमार, प्रखर दीक्षित, अंकित सिंह, अवनीश पांडेय आदि मौजूद रहे।