मदनपुर थानाक्षेत्र के ससरांव गाँव की घटना
देवरिया। दो पक्षो के विवाद में चचेरे भाई की मदद करने वाले एक सपा कार्यकर्ता समेत पत्नी और बहन को दबंगो ने मारपीट कर गम्भीर रुप से घायल कर दिया। तीनो को गोरखपुर के एक प्राईवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना मदनपुर थानाक्षेत्र के ससरांव गाँव की है।
मदनपुर थानाक्षेत्र के ससरांव गांव में सपा कार्यकर्ता रामबहादुर यादव (43) पुत्र कुंवर यादव पर गांव के ही कुछ लोगों ने हमला कर दिया। चीख-पुकार सुनकर बचाव में आई पत्नी अनीता और बहन संगीता भी गंभीर रुप से घायल हो गईं। तीनों का गोरखपुर के एक निजी चिकित्सालय में इलाज कराया जा रहा है। जहां रामबहादुर और संगीता की हालत नाजुक बताई जा रही है। विवाद का कारण सपा नेता के चाचा के लड़के रामनगीना का पट्टीदारों से अक्सर विवाद होता रहता है। जिसमें रामबहादुर चचेरे भाई की हमेशा मदद करते रहते हैं। इंस्पेक्टर मदनपुर श्यामलाल यादव ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है। घटना की जांच कराई जा रही है।