समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मनाई जनेश्वर मिश्रा की दसवीं पुण्यतिथि,

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मनाई जनेश्वर मिश्रा की दसवीं पुण्यतिथि

बरहज से सोनू उपाध्याय कि रिपोर्ट

बरहज /समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं व नौजवानों ने बरहज स्थित कैंप कार्यालय पर छोटे लोहिया के नाम से प्रख्यात जनेश्वर मिश्रा जी की 10वीं पुण्यतिथि मनाई गई
इस अवसर पर
अल्पसंख्यक सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष अब्दुल खालिक ने कहा स्वर्गीय जनेश्वर जी की कमी को कोई पूरा नहीं कर सकता। किसी अनुभवी शिक्षक की भूमिका में वे संघर्ष के तरीके समझाते थे और समाजवादी पार्टी के विस्तार की रणनीति की व्यवख्या भी करते थे।
जब सम्मेलनों में वे नारा लगवाते थे-हल्ला बोल, हल्ला बोल तो समाजवादी नौजवानों का जोश देखते ही बनता था।

युवा सपा नेता राजन गुप्ता भुर्जी ने कहा कि छोटे लोहिया जी कहते थे- नौजवानों तुम्हारी आवाज से मेरी आवाज ज्यादा दमदार है। उनकी आवाज इतनी बुलंद थी कि उनके साथ नारा लगा रहे नौजवानों की आवाज दब जाती थी।
और अपने अंदाज में कहे-थे पार्टी का नौजवान लाठी खाएगा और जनेश्वर अंदर बैठ जाएगा यह हो नहीं सकता।
यह जनेश्वर जी का जज्बा और समाजवादी पार्टी के प्रति समर्पण था समाजवादी नौजवानों की उन्हें सबसे सच्ची श्रद्धांजलि होगी
इस दौरान अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष अब्दुल खालिक़, युवा सपा नेता राजन गुप्ता भुर्जी, नगर अध्यक्ष गजानंद विश्वकर्मा, फूलन सेना के जिलाध्यक्ष राजेश साहनी विरेंद्र सोनकर अखिलेश यादव ,अमरजीत यादव अशोक यादव ,इरफान मंसूरी ,रविंद्र रावत, शोभित जयसवाल, अलीम अंसारी ,इम्तियाज अहमद, मुन्ना राकी ,अयूब अंसारी ,सादिक अली ,डॉक्टर अली हुसैन आदि उपस्थित रहे