समाजसेवी समाज सेवा करते समय फोटो सेशन से बचें
मोढ/ करियाव क्षेत्र देश में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए यू तो सरकार के आदेश का जिला प्रशासन पूरी तरह से पालन कर रहा है जनता को किसी तरह की परेशानी से न गुजरना पड़े इसका पूर्णता ख्याल रखा जा रहा है इतना ही नहीं गरीबों की मदद के लिए तमाम समाजिक लोग भी आगे आ गए हैं जिससे काफी हद तक गरीबों को राहत मिल रही है लेकिन ना किसी गरीब असहाय व जरूरतमंद को राहत सामग्री बांटते वक्त उसका फोटो ना खींचे ताकि उसे अपने आसपास पड़ोस व रिश्तेदारों के बीच शर्मसार ना होना पड़े इस विषय में हम सभी को पूरी तरह ध्यान रखते हुए गंभीरता से विचार करने की आवश्यकता है यह कहना पूर्व प्रधान मंचल उपाध्याय, विमलेश पंडित , संदीप उपाध्याय, दलन पाठक, शिवपूजन उपाध्याय, रतन उपाध्याय समाजसेवी, राम रूप कनौजिया, आदि लोग ने बताया कहां की हमारा देश इस वक्त नाजुक दौर से गुजर रहा है जिला प्रशासन के साथ समाज के गणमान्य व्यक्ति भी लगे हैं पूर्व प्रधान द्वारा बताया गया किसी भी व्यक्ति को भूखा न रहना पड़ेगा ग्रामीण क्षेत्र में
भदोही जिले से रतन उपाध्याय