समाज के सभी लोगों को जोड़ने के उद्देश्य से ज़ूम ऐप के माध्यम से सदस्यता दिलाने का किया जाएगा काम:गौरव अग्रवाल

रामपुर।अखिल भारतीय सर्व वैश्य एकता महासभा शाखा रामपुर के जिलाध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने अपने बयान में कहा है कि आज पूरा देश करोना जैसी वैश्विक बीमारी से जूझ रहा है इस कारण किसी तरह की मीटिंग एवं आयोजनों पर पूरी तरह रोक लगी हुई है,लेकिन इसके चलते समाज के प्रति सभी को एक और जागरूक करने के लिए महत्वपूर्ण कदम भी अति आवश्यक है।इसी क्रम में अग्रवाल ने कहा कि समाज के सभी लोगों को जोड़ने के उद्देश्य से जूम ऐप के माध्यम एवं फोन के माध्यम से सभी को सदस्यता दिलाने का काम किया जाएगा जिससे समाज में जागरूकता बनी रहे,उन्होंने कहा कि आज समय वह आ गया है कि हम सभी को समाज के उत्थान एवं उद्धार के लिए आगे आकर सभी की मदद करनी होगी उन्होंने कहा कि समाज द्वारा समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं किंतु आज का समय देखते हुए कोई भी कार्यक्रम करने में हम सभी को काफी सतर्कता से एवं कार्य करने होंगे।कहा कि इस समय वृक्षारोपण का कार्यक्रम चल रहा है जिसके चलते अखिल भारतीय सर्व वैश्य एकता महासभा द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी किया गया जिसमें रविवार को महिला शाखा द्वारा विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम होना सुनिश्चित है जिसमें महिलाएं बढ़-चढ़कर वृक्षारोपण का कार्यक्रम हिस्सा लेंगी।कहा कि शीघ्र ही संगठन के विस्तार के निमित्त सभी पदाधिकारियों को कम से कम 20 सदस्य जोड़ने का लक्ष्य दिया जाएगा जोकि वार्ड तहसील और जिला स्तर पर संगठन और समाज को मजबूत करने का काम करेंगे।