बंदी में बाज़ारों में हुआ सेनेटाइज़ेशन
बंदी में नगर पंचायत ने चलाया सफाई अभियान
एस.पी.तिवारी/नित्यानंद बाजपेयी
लखीमपुर-खीरी। डीएम खीरी द्वारा रविवार को पूरे जिले में सम्पूर्ण साप्ताहिक बंदी का खीरी कस्बे में भी व्यापक असर रहा, मेडिकल स्टोर व कुछेक फल की दुकानों को छोड़कर सब कुछ बंद रहा।इसको देखते हुए नगर पंचायत खीरी ने कार्ययोजना बनाकर ईओ खीरी के देख रेख में कस्बे के मुख्य बाजारों व सब्जी मंडी में व्यापक सफाई अभियान जारी कराया तथा सोडियम हाइपोक्लोराइड से सभी दुकानों व गलियों को अच्छी तरह से सेनेटाइज़ कराया।जिन गलियों में सेनेटाइज़ करने के लिए बड़ी गाड़ी नहीं जा सकती थी वहां पर छोटी स्प्रे मशीन से छिड़काव कराया।कस्बा खीरी के समाजसेवियों एवं दुकानदारों ने नगर पंचायत द्वारा उठाये गए इस कदम की सराहना की।इस संदर्भ में जानकारी देते हुए अधिशासी अधिकारी वीरेन्द्र यादव ने बताया कि प्रशासन द्वारा हाल के दिनों में लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद दुकाने खुलने पर काफी भीड़ दिखती थी,इससे कस्बे को संक्रमण मुक्त किया जाना अत्यंत जरूरी था।चूंकि आज पूर्णतया बंदी थी।ऐसे में सफाई व संक्रमण मुक्ति के लिए आज ही सबसे सही दिन होता।इसको देखते हुए हम लोगों ने कस्बे के व्यावसायिक क्षेत्र में उपस्थित सभी दुकानों व गलियों को सेनेटाइज़ करा दिया,ताकि कल दुकान खुलनेपर किसी तरह के संभावित संक्रमण का सामना न करना पड़े।