सरलता और विनम्रता के धनी ओपी चौधरी

जयसिंहपुर, सुल्तानपुर(संवाददाता)। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ओपी चौधरी की सरलता और विनम्रता ही पहचान है। इनके रग-रग में संस्कार बसता है। यही वजह है की ओपी चौधरी कई बार से जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित होते चले आ रहे हैं। अपनों का साथ,बुजुर्गों का आशीर्वाद ही इनका जीत का मूल मंत्र है। ओपी चौधरी के संस्कार का एक दृश्य देखने को मिला, जो दिल को छूने वाला है। बुजुर्ग से पीड़ा ही नहीं पूछी, बल्कि समस्या बताने पर घर तक बुजुर्ग को पहुंचाने का काम किया। ओपी चौधरी के इस संस्कार की चर्चा क्षेत्र में चल रही है। रविवार को अत्यंत बुजुर्ग व्यक्ति को जिला पंचायत सदस्य ओपी चौधरी ने देखते ही सहारा देकर बिठाया और उनका हालचाल पूछने के बाद मोटरसाइकिल से घर तक पहुंचवाया। ऐसी ही विनम्रता पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ओपी चौधरी के संस्कार में है। ओपी चौधरी की यही कार्यशैली लोगों में सदैव चर्चा का विषय बनी रहती है। विनम्रता पूर्वक लोगों से मिलना और यथासंभव लोगों के कार्यों को सहजता पूर्वक संपादित कराना उनकी कार्यशैली व व्यक्तित्व को और उन्नतशील बनाता है। ऐसे ही मानवीय गुण पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ओपी चौधरी के सरल स्वभाव में विद्यमान है जिससे लोगों का उनके प्रति आत्मीय लगा रहता है।