– बाइक सवार दो युवकों ने की कई राउंड फायरिंग
– घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल
– गंगाघाट में अपराधियों के हौसले बुलंद
– गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के सहजनी के पास की घटना
शुक्लागंज (ब्यूरो रिपोर्ट)। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में स्थित सहजनी चौराहे से चंद कदम दूरी पर सरेराह दिनदहाड़े बाइक सवार दो बदमाशों ने युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी।कई गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस युवक को कानपुर हैलट ले गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताते चलें कि उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन होने वाले अपराधों से जहां क्षेत्र में रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल है वहीं कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं लेकिन आला अधिकारी है कि कोई भी कार्रवाई करते नहीं दिख रहे है। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के ब्रह्म नगर निवासी शुभम मणि त्रिपाठी पर बाइक सवारों ने सहजनी चौराहे के पास कई राउंड फायर झोंक दिया। जिससे शुभम गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची गंगाघाट पुलिस ने घायल अवस्था में शुभम को कानपुर के हैलट अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने शुभम को मृत घोषित कर दिया है। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।वहीं घटना स्थल पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।