Auraiya
सहार चौकी प्रभारी को मॉस्क व सेनेटाइजर भेंट किया
सहार/औरैया
भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता एवं मण्डल अध्यक्ष व सक्रिय कार्यकर्ता विमल दुबे ने सहार चौकी प्रभारी दिनेश शंकर चौबे को मॉस्क एवं सेनेटाइजर भेंट किया।चूंकि वर्तमान चौकी प्रभारी का स्थान्तरण अजीतमल थाने की भदसान चौकी पर हुआ है।पूछने पर कि कैसा महसूस कर रहे हैं।उन्होंने बताया कि हमे अपनी ड्यूटी को कर्तव्यपरायणता से करना है।स्थान कैसा है,कहाँ है उससे सरोकार कम ही रखता हूँ।
इस मौके पर सिपाही अजय,सिपाही धर्मेंद्र,विपिन यादव,राजेश सविता,मोनू सविता,अंजुल यादव,पवन सविता ,राजू वर्मा उपस्थित रहे।