सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उड़ाई जा रही हैं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
संजीव जायसवाल
गोरखपुर जनपद में कोरोना वायरस का कहर दिन व दिन बढ़ता जा रहा है। और इस संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासनिक अमला एड़ी से चोटी लगाए हुए हैं।और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए पूरा प्रयास कर रहे हैं। लेकिन भटहट स्थित समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जो कि सरकारी मशीनरी के तमाम प्रयासों का ठेंगा दिखाने पर आमदा है। यहां की हालत ऐसी है कि सरकारी स्थान में सोशल डिस्टेंसिंग का रत्ती भर ख्याल भी नहीं रखा जा रहा है। इसका जीता जागता उदाहरण भटहट ब्लॉक मुख्यालय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर देखने को मिला। इस केंद्र पर शुक्रवार के दिन उपचार एवं जांच कराने के लिए सैकड़ों की भीड़ इकट्ठा हो गई।अधिकांश लोग झुंड बनाकर आपस में बातचीत करते दिखे तो केंद्र के गेट पर भी दर्जनों की झुंड सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाती दिखी। इस केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए कोई भी पहल नहीं की गई। अस्पताल में कोरोना वायरस संक्रमण का भय किसी में भी नहीं दिखा। कोरोना से बचाव को लेकर जिला प्रशासन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने में जुटा है और यहां दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग की इस की धज्जियां उड़ा रहा है।