साहित्यकार कल्याण कोष योजना के तहत मिलेगी आर्थिक मदद:डीएम

 

सुल्तानपुर। जिलाधिकारी सी0एक्सएक्स इन्दुमती ने अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान ऐसे विपन्न या रूग्ण साहित्याकारों को जिनकी वार्षिक आय 05 लाख रूपये से अधिक नही है उन्हें साहित्यकार कल्याण कोष योजना के अन्तर्गत अधिकतम 50 हजार रूपये अनावर्तक आर्थिक सहायता प्रदान करता है।
इसी प्रकार संस्थान ऐसे रचनाकारों को जिनकी वार्षिक आय 05 लाख रूपये से अधिक नहीं है, को उनकी पाण्डुलिपि के प्रकाशन पर होने वाले सम्पूर्ण व्यय का तीन चौथाई भाग किन्तु 30 हजार से अनधिक रूपये प्रकाशन अनुदान योजनान्तर्गत मुद्रण/प्रकाशन हेतु प्रदान किया जाता है।
उपर्युक्त योजनाओं में अनुदान प्राप्त करने हेतु उपर्युक्त श्रेणी के अन्तर्गत आने वाले साहित्यकार/रचनाकार अपने आवेदन सीधे निदेशक उ0प्र0 हिन्दी संस्थान पुरूषोत्तम दास टण्डन हिन्दी भवन 6 महात्मा गाँधी मार्ग हजरतगंज लखनऊ को दिनांक 05 सितम्बर, 2020 तक उपलब्ध करा सकते हैं। प्रार्थना पत्र का प्रारूप संस्थान की वेबसाइट http://www.uphindisansthan.in पर उपलब्ध है।

विनोद पाठक/ निर्वाण टाइम्स /सुल्तानपुर