सिपाही की सड़क दुर्घटना में मौत, बिजनौर जिले के नजीबाबाद में था तैनात

 

बच्चे की मन्नत मांगने परिवार के साथ जाते वक्त हुआ हादसा

शामली। परिवार के साथ कार में सवार होकर गंगा बैराज पर स्नान करने जा सिपाई की सड़क हादसे में मौत। कार में सवार सभी लोग घायल। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर के लिए भेजा। दो वर्ष पहले हुई थी मृतक सिपाही की शादी। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल। जनपद बिजनौर बैराज के निकट हुई सड़क दुर्घटना।नजीबाबाद रेलवे स्टेशन चौकी में सिपाही के पद पर तैनात थे।

दरअसल आपको बता दे
रविवार की सुबह शामली के थानाभवन निवासी सिपाही प्रदीप कुमार पुत्र करम सिंह अपनी पत्नी सपना, मौसी पिंकी अन्य बहन सोनिया और जिज्ञासा के साथ जनपद बिजनोर से गंगा बैराज पर स्नान करने जा रहे थे। उनकी कार जैसे ही माउंट लिट्रा स्कूल के नजदीक पहुंची तो अनियंत्रित हो गई। दुर्घटना में सभी लोग घायल हो गए। सभी घायलों को थाना कोतवाली शहर के एसआई ओमकमार सिंह ने जिला अस्पताल इमरजेंसी में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने सिपाही प्रदीप कुमार को मृत घोषित कर दिया, जबकि पत्नी व रिश्तेदारों को हल्की चोटें आई। सिपाही प्रदीप का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। सिपाही की मौत से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। उधर परिजनों का रोरोकर बुरा हाल हो गया। सिपाही के परिजनों से बताया कि प्रदीप कुमार की दो वर्ष पहले शादी हुई थी, लेकिन कोई औलाद नहीं थी। उसकी पत्नी ने मन्नत मांगी थी, इस लिए गंगा जी में सबेरे स्नान करने जा रहे थे।