सीएए के समर्थन में 100 मीटर तिरंगा के साथ निकाला शांति मार्च,

सीएए के समर्थन में 100 मीटर तिरंगा के साथ निकाला शांति मार्च।

देवरिया: नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में लोक जागरण मंच के तत्वावधान में शनिवार को शांति मार्च निकाला गया। मार्च में राष्ट्रीय स्वयं सेवक, भाजपा, विश्व हिदू परिषद, बजरंग दल, हियुवा, व्यापार मंडल, शिक्षक संस्कृत कल्याण समिति, आचार्य व्यास मिश्र सांस्कृतिक समिति (देवरिया महोत्सव) के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए।

100 मीटर लंबा तिरंगा आकर्षण का केंद्र रहा। सीएए के समर्थन में लोग स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे। भारत माता की जय, वंदेमातरम, हम हैं सीएए के समर्थक.. आदि नारे लगा रहे थे। कई जगहों पर मार्च में शामिल लोगों पर फूलों की वर्षा की गई।

सुबह 10 बजे से ही लोग महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज परिसर में पहुंचने लगे। दोपहर बाद 1.30 बजे बिहार के महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, सांसद डा.रमापति राम त्रिपाठी व रविद्र कुशवाहा ने झंडी दिखाकर मार्च को रवाना किया। समर्थक पोस्टमार्टम चौराहा, जिला अस्पताल रोड, रोडवेज, कचहरी चौराहा, सिविल लाइन, सुभाष चौक, कोआपरेटिव चौराहा होते हुए मालवीय रोड, कोतवाली रोड होकर वापस कालेज परिसर में करीब 3.15 बजे पहुचे।

इसके पूर्व सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि सीएए के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब विरोधियों को जवाब दे रहा है। आरएसएस के विभाग प्रचारक आरएसएस अजय नारायन,राज्य मंत्री जयप्रकाश निषाद, विधायक जन्मेजय सिंह, विधायक सुरेश तिवारी व काली प्रसाद, नपा अध्यक्ष अलका सिंह, रविन्द्र प्रताप मल्ल, वीरेंद्र, दीपेंद्र, विष्णु गोयल, मकसूदन मिश्र, अवनीश बरनवाल,अजय नारायन तिवारी, महेंद्र यादव, अनिरुद्ध मिश्र, मारकंडेय शाही, भूपेन्द्र सिंह, डा.संजीव शुक्ला, दीपू शाही, विजय दूबे, बीएन मिश्र, विशम्भर मिश्र, शाका मिश्र, उपेंद्र त्रिपाठी, राजेंद्र मल्ल, विजय बहादुर दूबे, नीरज शाही, मुन्ना राय, अमित मोदनवाल, कृष्णानाथ राय, जयनाथ कुशवाहा, अरुण सिंह, अजय दूबे, सत्येंद्र मणि, अंबिकेश पांडेय,अजय उपाध्याय, नित्यानन्द पाण्डेय, संजय पांडेय, रामदास मिश्र, बंशराज पांडेय मौजूद रहे।