प्रेस जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया पलिया तहसील इकाई के सदस्यों ने पहुंचकर कराई जांच
हम सुरक्षित तो हमारा परिवार सुरक्षित के स्लोगन के साथ संक्रमण के लक्षण महसूस होने पर तुरंत सीएचसी में पहुंचकर जांच कराने को किया जागरूक
पलिया सीएचसी में पहुंचकर प्रेस जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया के सदस्यों ने कोरोना संक्रमण की जांच कराई
निर्वाण टाइम्स
पलियाकलां-खीरी।(धीरज गुप्ता/एस.पी.तिवारी) कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को लेकर लोगों को लक्षण महसूस होने पर सीएचसी में पहुंचकर तुरंत जांच कराने के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से प्रेस जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया पलिया इकाई के सदस्यों ने स्वास्थ्य टीम से संक्रमण की जांच कराई। टीम के सदस्यों ने अपनी जांच कराने के साथ लोगों से अपील की वायरस से घबराए नहीं बल्कि कोई भी लक्षण महसूस होने पर निडर होकर सीएचसी पहुंच कर तुरंत अपनी जांच कराएं।देश के प्रदेश से लेकर जिले में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए कोरोना योद्धा के रूप में पुलिसकर्मी,डॉक्टर व सफाई कर्मी लगातार अपनी ड्यूटी को निडर होकर अंजाम देने में जुटे हुए हैं।इन कोरोना योद्धाओं के साथ मीडिया कर्मी भी कंधे से कंधा मिलाते हुए आम जनमानस को वायरस से संबंधित सटीक जानकारी देने का कार्य कर रहे हैं।जनता को इस महामारी में जागरूकता का पाठ पढ़ाते के साथ अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहे संक्रमण जांच शिविर में पहुंचे प्रेस जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया के सदस्यों ने अपनी जांच कराई। जांच कराने का उद्देश्य लोगों को संक्रमण से डर कर भागने का नहीं बल्कि लक्षण महसूस होने पर तुरंत अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीएचसी पर पहुंचकर जांच कराने के प्रति जागरूक करने का था। प्रेस जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया की तहसील अध्यक्ष धीरज गुप्ता ने बताया कि जो पत्रकार सड़कों पर रिपोर्टिंग कर रहे हैं उनका भी सोमवार को कोरोना टेस्ट कराया गया है।इस दौरान संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप शर्मा, महामंत्री पवन जायसवाल, कोऑर्डिनेटर शिशिर शुक्ला, सोनू साहनी,विकास दिक्षित,गुड्डू सिद्दीकी आदि शामिल रहे। जांच टीम में शामिल सीएचसी के स्वास्थ्य कर्मी एलटी अजय कुमार राय,सहायक जीवन पाल, कश्मीर सिंह पाल,शालिनी मिश्रा,अनीता मिश्रा एलटी ने जांच सैम्पल लिया।