सीएमओ कार्यालय में तैनात एक अधिकारी व कनिष्ठ लिपिक की कोरोना रिपोर्ट आई पाजिटिव,डीएम ने की पुष्टि

 

बस्ती(रुबल कमलापुरी)। जिले में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है बस्ती जिले के सीएमओ कार्यालय में तैनात एक अधिकारी व कनिष्ठ लिपिक की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है इस बात की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद कार्यालय में तैनात अन्य कर्मचारियों की भी जांच कराई जा रही है साथ ही साथ सभी को तब तक के लिए कोविड 19 के प्रोटोकॉल के पालन के लिए कहा गया है ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।