सीडीओ के निरीक्षण में खुली अधिकारियों की पोल, कई का वेतन रुका
हरदोई ( अनुराग गुप्ता ) । सीडीओ निधि गुप्ता वत्स द्वारा आकस्मिक रूप से राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय चठिया धनवार विकास खण्ड टोडरपुर में कोरोना के दृष्टिगत स्थापित किये गये क्वारेन्टाईन सेन्टर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के समय डा0 नफीस अहमद, चिकित्सा अधिकारी एवं अर्चना राठौर, ए0एन0एम0 तथा वार्डब्वाय सुरेन्द्र मय थर्मल स्कैनर मौजूद थे। इसके साथ ही अवधेश कुमार, राजस्व निरीक्षक, चकबन्दी भी उपस्थित थे, इस केन्द्र के नोडल अधिकारी प्रताप सिंह सहायक चकबन्दी अधिकारी सण्डीला है, जो निरीक्षण के समय उपस्थित नही थे। उनके सम्बन्ध में बताया गया कि रास्ते में है अतः मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रताप सिंह सहायक चकबन्दी अधिकारी का एक दिवस का वेतन बाधित कर दिया गया है, राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय चठिया धनवार में कुल 40 कमरे है।, जिनमें से 22 कमरे प्रयोग के लिये खुले हुए है, परन्तु वर्तमान समय में 03 कमरों मे ही प्रवासी रूके हुए है। निरीक्षण के समय सेन्टर पर कुल 9 प्रवासी थे। चिकित्सा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि सभी की सैम्पलिंग हो गयी है। परन्तु 2 प्रवासियों की रिपोर्ट न आने के कारण आज उनकी रिसैम्पलिंग की जानी है, जिसके लिए टीम आ रही है। इसके उपरान्त मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत मझिला में निर्माणाधीन शौचालय का निरीक्षण किया गया, मौके पर ग्राम पंचायत मझिला को एन0एल0ओ0बी0 के अन्तर्गत 931 शौचालय निर्माण का लक्ष्य के सापेक्ष 60 शौचालयों ही निर्माणाधीन पाये जाने पर सम्बन्धित सचिव एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत का वेतन बाधित कर दिया गया, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निरीक्षण के समय मौके पर शौचालय निर्माण के मानकों के पालन हेतु निर्देशित करते हुए लाभार्थियों को अवगत कराया गया कि शौचालय का क्षेत्रफल 1 मीटर रहें तथा चैम्बर एवं दो गढ्ढों का निर्माण कराया जाये, साथ ही खण्ड प्रेरक द्वारा ग्राम में एक लाभार्थी के माडल शौचालय का निर्माण कराया जाये, समस्त शौचालयों के निर्माण के पूर्व खण्ड प्रेरक द्वारा लेआउट अनिवार्य रूप से किया जाये वहीं इसके उपरान्त ग्राम पंचायत धनवार के मजरा बढ़ैया में ग्राम पंचायत द्वारा निर्माणाधीन ओपन जिम तथा हाॅट बाजार का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, ओपन जिम का कार्य वर्तमान समय में बन्द हैं खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि तत्काल कार्य पूर्ण कराकर फोटो ग्राफ सहित अवगत कराये। इसी मजरे में निर्माणाधीन हाॅट बाजार का निरीक्षण किया गया मौके पर बाउण्ड्री वाॅल पूर्ण है, हैण्ड पम्प लग गया है परन्तु अभी समतलीकरण एवं टीन शेड, तथा चबुतरे निर्माण का कार्य शेष है। खण्ड विकास अधिकारी 1 सप्ताह में पूर्ण कराये तब तक सम्बन्धित सचिव मानसी यादव, ग्राम विकास अधिकारी, का वेतन बाधित कर दिया गया, निरीक्षण के समय ऋषि पाल सिंह, खण्ड विकास अधिकारी, टोडरपुर साथ में उपस्थित रहें।