>> विद्यालय परिसर में गंदगी देख सफाईकर्मियों का वेतन रोकने के निर्देश
हरदोई ( अनुराग गुप्ता ) । जिले की मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स द्वारा मंगलवार को विकास खण्ड टड़ियावां के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में मिशन कायाकल्प के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यों का आकस्मिक रूप से निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रा0वि0 शिउरी का निरीक्षण किया गया। मौके पर फर्श की टायलिंग हेतु फर्श तोड़ी जा रही थी।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विद्यालय में दिव्यांग शौचालय, विद्यालय की रंगाई पुताई एवं विद्युत संयोजन का कार्य एक सप्ताह में पूर्ण कराकर अवगत कराने के निर्देशा ग्राम प्रधान को दिये गये। विद्यालय के बाहर गन्दगी देखकर सफाईकर्मी अवधेश कुमार एवं श्यामकुमार का वेतन रोकने के निर्देश दिये गये तथा विद्यालय के बाहर अवस्थित तालाब को मनरेगान्तर्गत विकसित कराने हेतु ग्राम पंचायत अधिकारी को निर्देशित किया गया।
तदोपरांत मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय गुलरीपुरवा मजरा सड़िला एवं एवं प्रा0वि0 नारायणपुर ग्रन्ट का निरीक्षण किया गया। उ0प्रा0 विद्यालय गुंलरीपुरवा में आंगनवाड़ी केन्द्र पर गन्दगी देखकर इन्चार्ज प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्री श्रीमती छाया देवी का वेतन/मानदेय रोकने के निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिये गये। गुलरीपुरवा उ0प्रा0वि0 के शौचालयों में रनिंग वाटर, दिव्यांग शौचालय एवं कक्षा-कक्ष की फर्श का निर्माण एक सप्ताह में पूर्ण कराने के निर्देश ग्राम पंचायत अधिकारी अभिनव मेहरोत्रा को दिये गये।
प्रा0वि0नरायणपुर ग्रन्ट में एम0डी0एम0 शेड का निर्माण चल रहा था तथा फर्श के टायलीकरण, विद्यालय में दिव्यांग शौचालय का निर्माण अवशेष था । मौके पर उपस्थित ग्रामवासियों द्वारा अवगत कराया गया कि विद्यालय के नाम अधिक भूमि है, परन्तु बाउन्ड्री कम भूमि पर बनी है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उपस्थित सचिव देशराज गौड़ को भूमि की पैमाइश कराकर बच्चों के लिए प्ले ग्राउण्ड बनाने के साथ ही बाउन्ड्रीवाल विस्तारित करने के निर्देश दिये गये। विद्यालय परिसर में सफाई की स्थिति असंतोषजनक पाये जाने पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मौके पर उपस्थित सफाईकर्मी मनोज कुमार एवं नीरू का वेतन बाधित करने के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिये गये ।
निरीक्षण के उपरांत मिशन कायाकल्प के अन्तर्गत ग्राम पंचायत शिवरी, ग्राम पंचायत सड़िला एवं ग्राम पंचायत नरायणपुर ग्रन्ट के प्रधानों को जिलाधिकारी के आदेशों के बावजूद कार्य प्रारम्भ न कराने हेतु कारण बताओं नोटिस के साथ ही ग्राम पंचायत अधिकारियों को भी कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए तत्काल कार्य प्रारम्भ कराने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के समय जितेन्द्र गुप्ता,सहायक विकास विकास अधिकारी पंचायत देशराज गौड एवं अभयराज ग्राम पंचायत अधिकारी उपस्थित रहे।