अमेठी।क्षेत्र के तिलोई स्थित शिवा पब्लिक स्कूल सी बी एस सी बोर्ड का परीक्षा परिणाम काफी संतोष जनक रहा यहां पढ़ने वाले शत प्रतिशत छात्र अच्छे अंक पाकर उत्तीर्ण हुए हैं।स्कूल टॉप करने वा छात्र याशुवेंद्र सिंह ने 91प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल समेत माता पिता का नाम रोशन किया यशुवेंद सिंह एक साधारण परिवार से आता है पिता शैलेन्द्र सिंह कोटेदार व माता नीतू सिंह शिक्षा मित्र है, जो बसंत पुर का रहने वाला है। प्रबन्धक अभिषेक कुमार सिंह व प्रधानाचार्य सुधा पाठक ने बताया कि स्कूल में सभी 27 छात्र अच्छे अंक पाकर उत्तीर्ण हुए जिनमें ज्यादातर छात्रों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किया है। औद्योगिक क्षेत्र जगद एबीपीएस स्कूल की सान्या शांडिल्य ने 96.8 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम व अक्षत पाठक ने 96.6 प्रतिशत अंक पाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। केंद्रीय विद्यालय की नित्या श्रीवास्तव ने 89.6 अंक स्कूल टॉप किया। बनयान ट्री स्कूल के आर्यन कौशल ने 96.1अंक पाकर स्कूल टॉप व अभिषेक लोधी ने 96.1 अंक प्रतिशत पाकर टॉप किया।
भेल के प्राचार्य एके सिंह आदित्य बिरला स्कूल की प्रिंसिपल ममता सिंह व बनयान ट्री स्कूल की प्रिंसिपल रुचि श्रीवस्तव ने छात्र व छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। मुसाफिरखाना के वसी हैदर पब्लिक स्कूल भनौली के हाईस्कूल के छात्र रविशंकर यादव को 93.2%अंक हासिल हुए हैं वहीं दूसरे स्थान पर शना खातून को 91.4%अंक मिले हैं।तीसरे स्थान पर रही साक्षी द्विवेदी को 90%अंक मिले है।प्रबंधक खादिम अब्बास व प्राचार्य आशिफ परवेज नकवी ने छात्रों को बधाई दी है।