सुल्तानपुर,घर सुलतानपुर फाउंडेशन द्वारा हुआ खिचड़ी भोज का आयोजन
घर सुलतानपुर फाउंडेशन द्वारा हुआ खिचड़ी भोज का आयोजन
ब्यूरो रिपोर्ट
सुल्तानपुर: मकर संक्रांति के पर्व पर रेलवे स्टेशन सुलतानपुर स्थित घर के रैन बसेरे पर घर सुलतानपुर फाउंडेशन संस्था द्वारा खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया , जिसमे रैन बसेरे में रहने वाले लोगो सहित रेलवे स्टेशन के यात्रियों व नगरवासियों ने प्रसाद ग्रहण किया । शिव प्रसाद वर्मा ने कहा मकर संक्रांति पर स्नान और दान का विशेष महत्व है खिचड़ी पर्व विभन्न नामो से देश भर में मनाया जाता है इस लिहाज से ये देश के सबसे बड़े पर्वो में से एक है , अमन असद ने कहा खिचड़ी देश को जोड़ती है जिस तरह से इसमे कई अनाज व सब्जियां मिलकर एक होकर पकवान बन जाते हैं उसी तरह देश मे विभिन्न मान्यताओं के लोग भी आपस मे मिलकर भारत का निर्माण करते है । आयोजन में 500 से अधिक श्रद्धालुओं ने खिचड़ी प्रसाद ग्रहण किया , जिसमे घर सुलतानपुर फाउंडेशन के शिवाकांत पाण्डेय , नीरज कसौधन ,सत्या श्रीवास्तव सौरभ अग्रवाल अंकुर गुप्ता अभिषेक शुक्ला मौजूद रहे और विनोद सिंह का विशेष सहयोग रहा