सुलतानपुर प्रशासन बेखबर बड़ी घटना का इंतजार
चांदा/सुलतानपुर। चांदा कादीपुर मार्ग पर गोमती नदी के देवाढ घाट पर स्थित पुल जर्जर हो चुका है ।कभी भी बड़ी घटना घट सकती है ।प्रशासन जहा इस पुल को लेकर बेखबर है वही जिस तरह से सड़क चौड़ी करण के चलते ओवर लोड ट्रको का आवागमन हो रहा है कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है ।आखिर जिला प्रशासन इस क्षतिग्रस्त हुए पुल पर ओवर लोड ट्रको व अन्य भारी बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक क्यों नही लगा रही है । जिस तरह से पुल के बीचो बीच पुल का लिंटर टूट गया है गिट्टियां उखड़ कर अलग हो गयी है कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है । पूर्व में भी यह पुल कई बार क्षतिग्रस्त हो चुका है परन्तु रिपेयरिंग करके काम चलाया जा रहा है ।अभी पुनः कुछ दिनों से ओवर लोड वाहनों के चलते क्षतिग्रस्त हो गया है ।अभी तक किसी उच्चाधिकारी की नजर तक नही पड़ी है ।