सेवा निवृत एडीओ कृषि को अंगवस्त्र देकर किया गया विदाई
गोरखपुर/भटहट(पंकज मोदनवाल)। विकास खण्ड में तैनात सहायक विकास अधिकारी (कृषि) दयानाथ गौंड को सेवा निवृत होने पर अंग वस्त्र, छाता, टार्च व धार्मिक पुस्तक देकर विदाई की गयी। इस दौरान उन्होंने अपने अनुभव को लोगों के बीच प्रकट किया।
इस अवसर पर बीडीओ कृतिका अवस्थी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत जगबंश कुशवाहा, ग्राम विकास अधिकारी नागेंद्र देव पांडेय, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी तबारक अली, दिग्विजय नारायण शाही, प्रशांत सहगल, रामसागर गौतम, अमरेंद्र प्रताप सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार मोदनवाल, प्रदीप यादव, अब्दुस्लाम, सरमित कुमार, फिरदौस जहां आदि कर्मचारी व गणमान्य उपस्थित रहे।