सोनैली बॉर्डर पर एक बार फिर घमासान

सोनौली बॉर्डर पर एक बार फिर घमासा

निर्वाण टाइम्स 22 मई 2020 दिन शुक्रवार

न्यूज़ संवाददाता ब्रजेंद्र पांडेय (आकाश)
जनपद महाराजगंज

महराजगंज: सोनौली बॉर्डर गुरुवार की रात लगभग 9:15 बजे महाराजगंज जनपद के सनौली बॉर्डर पर भारत में कोरेंटिन किए गए नेपाली नागरिक जिन्हें नेपाल सरकार बॉर्डर सील कर अपने देश में वापस लौटने के लिए उन नागरिकों के लिए नो एंट्री कर दिया है, नेपाल अपने वतन लौटने के लिए करीब 380 नेपाली नागरिको ने जमकर हंगामा किया ये लोग नेपाल प्रशासन द्वारा नेपाल में एंट्री न दिए जाने से नाराज थे इनका कहना था कि ये लोग अलग अलग जगहों पर क्वारन्टीन अवधि पूरी कर यहां आए और इसका उनके पास प्रमाण पत्र भी है
परंतु नेपाल प्रशासन उनको प्रवेश नहीं दे रहा है हंगामे की खबर पर नौतनवा एसडीएम जसधीर सिंह और क्षेत्र नौतनवा के डिप्टी एसपी राजू कुमार साब मौके पर पहुंच कर विवाद को शांत कराया और नेपाली नागरिकों को आश्वासन दिया कि जल्द ही आप सभी भी अपने देश को लौट पाएंगे हम सब पूरा प्रयास कर रहे हैं दोनों देशों के बीच निरंतर वार्ताएं चल रही हैं!