सोशल, कैपिटल और पोटेंशियल बेनिफिट्स”को देखा और विचारों का किया गया आदान प्रदान
रामपुुुर । मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय में आज दूसरे दिन फैकल्टी डेवलपमेंट कार्येक्रम के अंतर्गत,दूसरे चरण के तहत मुख्य अतिथि के तौर पर अल्बानिया के एर मल बीनो की सेमीनार में
उपस्तिथि रही।जिसमें
विभिन्न दृष्टिकोण से “सोशल,कैपिटल और पोटेंशियल बेनिफिट्स”को देखा और विचारों का आदान प्रदान किया गया।
इस कार्येक्रम के आरम्भ में अकबर मसूद का सम्बोधन रहा जिन्होंने इस प्रकार के वेबिनार के आयोजन की सामयिक उपयोगिता पर प्रकाश डाला l सेशन का नेतृत्व कुलपति प्रोफेसर सुल्तान अहमद ने किया।सर्वप्रथम संचालिका डॉ गुलफ्शां ने वाइस चांसलर और अन्य वक्ताओं और मुख्य अतिथि का आभार प्रकट किया।
तत्पश्चात डॉ अज़रा शाहीन ने मुख्य अतिथि का परिचय एवं स्वागत किया।मुख्य अतिथि एर मल बीनो ने सेमीनार के विषय पर प्रकाश डाला।ख़ास बात यह रही कि मुख्य अतिथि इस विषय पर काफी शोध कर चुके हैं और कई शोधपत्र भी प्रकाशित हो चुके हैं।कार्यक्रम में डॉ गुलरेज़ निज़ामी,डॉ शुमायला और इंतेखाब खान भी उपस्थित रहे l
सभी ने अपने कमेंट्स और सहयोग से वेबिनार को सफल बनाया।जबकि इस कार्य्रक्रम में मुख्य सहयोग डॉ अनुराग अग्रवाल का रहा जिनका तकनीकी सहयोग,वेबिनार का सुचारु संचालन करने में अति महत्वपुर्ण रहा।वहीं अनुराग अग्रवाल शाहजहांपुर जिले से हैं।
अंत में डॉ फरहा रहमान ने समापन और धन्यवाद ज्ञापन दिया l