पलियाकलां-खीरी।सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले एक युवक पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए उसे जेल भेजा है।
बता दें कि इन दिनों युवाओं द्वारा बहकावे में आकर लगातार सोशल मीडिया पर देश के वरिष्ठ नेताओं से लेकर अधिकारियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने से नहीं चूक रहे हैं।इस आपत्तिजनक कार्य में इन दिनों पलिया नंबर एक पर चल रहा है। स्थानीय एक महिला अधिकारी पर भी लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से उनकी पर्सनल लाइफ पर शर्मसार टिप्पणी की जा रही है।जिसे कोई देखने वाला नहीं है। इसी क्रम में शहर के मोहल्ला माहीगिरान निवासी इस्लाम नवी अंसारी पुत्र यासीन के द्वारा सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया जिस पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया है। बता दें कि कुछ अराजक युवाओं ने सोशल मीडिया को दूसरों के इज्जत व सम्मान को तार-तार करने का हथियार बना लिया है जिसे देखने वाला कोई नहीं है।