स्काउट गाइड हमे टीम के साथ मिलकर काम करने की प्ररेणा देता है,

स्काउट गाइड हमे टीम के साथ मिलकर काम करने की प्ररेणा देता है।

कुशीनगर/बोदरवार

रविन्द्र सिंह की रिपोर्ट,

कप्तानगंज विकास क्षेत्र के अन्तर्गत स्थित श्यामा पब्लिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोदरवार कुशीनगर के परिसर में चल रहे प्रशिक्षिओ का तिद्विवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण सिविर के तिसरे दिन समापन समारोह में उपस्थित प्रधानाचार्य अब्दुल फारुक अंसारी शिक्षक मेराज अहमद अंसारी वरिष्ठ शिक्षक सम्मानित शिक्षकगण समापन समारोह में जिले से आते हुऐ। प्रशिक्षण सिविर संचालक पंकज श्रीवास्तव जिला प्रशिक्षण अब्बश अंसारी आदि स्काउट गाइड उपस्थित रहे।