स्मृति ने ई-चौपाल के माध्यम से सुनी जन समस्याएं

निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश

एक सप्ताह तक प्रत्येक दिन 4 ग्राम पंचायतों में होगा ई-चौपाल का आयोजन

अमेठी। केंद्रीय महिला व बाल विकास एवं कपड़ा, मंत्री तथा सांसद अमेठी स्मृति जुबिन ईरानी ने ई-चौपाल के माध्यम से आज जनपद अमेठी के विकासखंड गौरीगंज अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय शहबाजपुर, विकासखंड जामो अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय बलभद्रपुर, विकासखंड शाहगढ़ अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय दुलापुर खुर्द तथा विकासखंड मुसाफिरखाना अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय भीखीपुर में ऑनलाइन संवाद कर जन समस्याएं सुनी तथा उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। ई-चौपाल में शिकायतकर्ताओं ने पीने के पानी की समस्या, नाली/खड़ंजा मरम्मत, रोजगार हेतु ऋण दिलाने, आवास सहित अन्य समस्याएं सांसद के समक्ष रखा, जिस पर सांसद अमेठी ने शिकायतों का त्वरित संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निस्तारण हेतु निर्देश दिया। ई-चौपाल के माध्यम से प्राथमिक विद्यालय शहबाजपुर में लगभग 50 से अधिक लोगों ने अपनी शिकायत दर्ज कराई। सांसद अमेठी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनसमस्याओं की शिकायतों के प्रति गंभीर रहें, उनका त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। इसके साथ ही अमेठी सांसद ने कहा कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत जन सामान्य से संवाद स्थापित करने तथा उनकी समस्याओं को सुनकर उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ई-चौपाल का आयोजन किया गया है। इस दौरान जिलाधिकारी अरुण कुमार ने अमेठी सांसद को आश्वस्त करते हुए कहा कि आज की ई-चौपाल के दौरान प्राप्त शिकायतों का संबंधित अधिकारियों से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराया जाएगा साथ ही उन्होंने बताया कि एक सप्ताह तक प्रत्येक दिन 4 ग्राम पंचायतों में मा. सांसद महोदया की अध्यक्षता में ई-चौपाल का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ. ख्याति गर्ग, मुख्य विकास अधिकारी प्रभुनाथ, अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज, उप जिलाधिकारी गौरीगंज महात्मा सिंह, डीपीआरओ श्रेया मिश्रा सहित जनप्रतिनिधि, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं व अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।