सड़क हादसे में युवा व्यवसायी की मौत, घर में छाया मातम

 

बिहार के जीरादेई का मूल निवासी है व्यवसायी

भटनी(देवरिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के हतवां नकहनी में रहकर व्यापार करने वाले युवा व्यवसायी मनीष गुप्ता पुत्र ज्योतिष गुप्ता की भरथुआ सलेमपुर मार्ग पर जमुआ के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी है। मनीष भटनी नगर के सिनेमा रोड़ में पेप्सी की दुकान चलाता था और किसी निजी काम से वह सलेमपुर जा रहा था। इसी बीच भरथुआ व जमुआ चौराहे के बीच किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया जिससे सिर में गंभीर चोट लग गयी। उसे घायलावस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया गया। हालत गंभीर होने की वजह चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया। गोरखपुर जाते समय रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।। मनीष मूल रूप से बिहार के जीरादेई का निवासी था, और भटनी में रहकर कारोबार करता था। भटनी के नूरीगंज बाजार में मनीष गुप्ता का ननिहाल बताया जा रहा है। वह अपने तीन भाईयों में सबसे बड़ा था। उससे छोटे भाई की मौत पहले ही एक दुर्घटना में हो चुकी है और सड़क दुर्घटना मे मनीष की भी मृत्यु हो गयी। माता बाप का सहारा अब छोटा भाई ही बचा है। कमाऊ पूत के निधन से पूरा परिवार सदमे में है। परिवार के सामने अब रोजी.रोटी का संकट मंडराने लगा है।