हरदोई में निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण को लेकर तैयारी बैठक आयोजित
हरदोई ( अनुराग गुप्ता ) मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स द्वारा कोविड-19 के दृष्टिगत महिला समूहों को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने हेतु परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को निःशुल्क यूनिफार्म वितरण का कार्य समूहों के माध्यम से कराने हेतु समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, उपायुक्त स्वतः रोजगार एवं जिला मिशन प्रबन्धक एवं ब्लाक मिशन प्रबन्धक राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के साथ तैयारी बैठक की गयी।
शासन द्वारा राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों की दीदीओं के द्वारा 5,41,098 ड्रेस निर्मित किये जाने का लक्ष्य जनपद को दिया गया है। जिसकी विकास खण्डवार विभाजन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा करके खण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं विकास खण्ड मिशन प्रबन्धक को उपलब्ध करा दिया गया है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं विकास खण्ड मिशन प्रबन्धक को निर्देशित किया गया है, कि वह आपस में समन्वय कर उच्च गुणवत्ता की ड्रेस समूहों के माध्यम से निर्मित करवाना सुनिश्चित करें। ताकि स्वयं सहायता समूहों आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकें। इस हेतु उपायुक्त, स्वतः रोजगार शासन द्वारा निर्धारित विशिष्टियों के अनुरूप स्वयं सहायता समूहों का कपड़ा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विद्यालयवार छात्रों की संख्या उपलब्ध करायें। बैठक में श्री विपिन कुमार चैधरी, उपायुक्त स्वतः रोजगार एवं श्री हेमन्त राव जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहें।