हरियाणा सीमा पर प्रवासी श्रमिकों का सब्र का बांध टूटा
साहरनपुर। हरियाणा सीमा पर प्रवासी श्रमिकों का सब्र का बांध टूट गया।कमिश्नर डीआईजी, डीएम व एसएसपी ने श्रमिकों को समझा कराया शांत।
जनपद साहरनपुर में रविवार सुबह हरियाणा व पंजाब से मजदूरों की बड़ी खेप हरियाणा सीमा से यमुना नदी पार कर यूपी में पहुंच गई है, श्रमिकों के सब्र का बांध टूट गया है, राधा स्वामी सत्संग घर से निकल श्रमिकों ने अंबाला हाईवे पर जाम लगा दिया, सुबह श्रमिकों ने वहां जबरदस्त हंगामा किया, श्रमिकों की मांग है कि उन्हें बिहार भेजने की शीघ्र व्यवस्था की जाए, बिहार सरकार के प्रति श्रमिकों में भारी रोष है, खबर मिलते ही मुख्यालय से कमिश्नर संजय कुमार, डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल, एसएसपी दिनेश कुमार पी व डीएम अखिलेश सिंह भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे हुए हैं, सभी अधिकारियों ने श्रमिकों को शीघ्र पहुंचाने की व्यवस्था का आश्वासन दिया, इसके बाद श्रमिक शांत हो गये, इससे पहले श्रमिक जमकर हंगामा काट रहे थे, अधिकारी वर्ग उन्हें बार-बार समझा रहे थे कि प्रदेश सरकार युद्ध स्तर पर श्रमिकों को ट्रेनों व बसों द्वारा भेजने का इंतजाम कर रही है, डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल बराबर श्रमिकों को आश्वासन दे रहे हैं कि ट्रेनों व बसों की संख्या शीघ्र बढ़ाई जा रही है, श्रमिक सब्र रखें उन्हें श्रमिकों की पूरी चिंता है सभी श्रमिकों को धीरे धीरे सुरक्षित उनके प्रदेश व जिलों तक पहुंचाने की पूरी व्यवस्था की जा रही है प्रदेश सरकार हर संभव प्रयास व इसके के लिए इंतजाम कर रही है, सीमा पर श्रमिकों का जबरदस्त जमवाड़ा है इनकी संख्या करीब 10हजार के आसपास बताई जा रही है, मौके पर बसें भी पहुच गयी है। कमिश्नर डीआईजी डीएम व एसएसपी ने प्रवासी श्रमिकों समझा-बुझाकर बड़ी मुश्किल से शांत किया। आला अधिकारी प्रवासी श्रमिकों को पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था में लगेतब जाकर मामला शान्त हुआ।