पाली, हरदोई ( अनुराग गुप्ता )। शनिवार को घोषित यूपी बोर्ड के नतीजों के सामने आने के बाद पब्लिक शिक्षा निकेतन के एक बार फिर पाली नगर में सफलता के झंडे गाड़े है। पब्लिक शिक्षा निकेतन के हाईस्कूल के छात्र प्रियांशु मिश्रा ने न सिर्फ विद्यालय में टॉप किया हैं बल्कि वह पाली नगर में भी 87.16 फीसदी अंक अर्जित कर अब्बल रहा हैं। हाईस्कूल में ही बालिका वर्ग में भी पब्लिक की ही छात्रा वैष्णवी ने 84.16 फीसदी अंको के साथ पाली नगर में पहला स्थान अर्जित किया हैं। वहीं इंटर की परीक्षा में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र स्वदेश कुमार और अमन दीक्षित ने 78.2 फीसदी अंक पाकर संयुक्त रूप से पाली नगर में टॉप किया हैं।
पाली नगर के पब्लिक शिक्षा निकेतन ने हाईस्कूल की परीक्षा में अन्य विद्यालयों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया। पाली नगर में बालक बर्ग में हाईस्कूल के टॉप थ्री छात्रों में दो छात्र पब्लिक शिक्षा निकेतन के ही हैं । बालक वर्ग में टॉप थ्री छात्र पब्लिक शिक्षा निकेतन के प्रियांशु मिश्रा 87.16 फीसदी अंक के साथ प्रथम, बाबू खां शिक्षण संस्थान के मोहम्मद सोहेल 86.5 फीसदी अंक के साथ द्वितीय और प्रियांशु का सगा छोटा भाई पब्लिक शिक्षा निकेतन के सुधांशू मिश्रा 86.1 फीसदी अंक के साथ तृतीय रहे। वहीं हाईस्कूल में बालिका वर्ग में पब्लिक शिक्षा निकेतन की वैष्णवी 84.1 फीसदी अंक के साथ टॉप रही। जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के दो छात्र संयुक्त रूप से पाली नगर टॉप किया हैं, स्वदेश कुमार और अमन दीक्षित ने 78.2 फीसदी अंक अर्जित किये। वहीं द्वितीय स्थान पर इसी विद्यालय के रजनीश व आदेश कुमार 77.4 फीसदी अंको के साथ संयुक्त रूप से रहे। जबकि किरनदीप कौर 75 फीसदी अंक अर्जित कर तृतीय स्थान पर रही। हालांकि सेठ बाबूराम भारतीय इंटर कॉलेज और पन्त इंटर कॉलेज के अलावा राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की जानकारी नहीं मिल सकी थी।