निर्वाण टाइम्स ब्यूरो
गोला-खीरी (पंकज शुक्ला/एस.पी.तिवारी) ।थाना हैदराबाद क्षेत्र के गाँव हरगोबिन्दपुर मे कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति के मिलने से गांव को हाॅट स्पाट घोषित कर दिया गया।थाना हैदराबाद के प्रभारी निरीक्षक सुनीत कुमार ने बताया कि हरगोविंदपुर निवासी पवन कुमार पुत्र बालक राम व अपने बहनोई चंदन निवासी गुनाहा जिला शाहजहांपुर के साथ दिल्ली काम करने गए थे। वहां से वापस आने पर इन दोनों की जांच कराई गई थी लेकिन इन दोनों की कोरना पॉजिटिव आने से इनके बहनोई को शाहजहांपुर में क्वॉरेंटाइन कराया गया।जिसके पश्चात पवन कुमार को जिला लखीमपुर के अस्पताल में क्वॉरेंटाइन करा कर इलाज किया जा रहा है,जिसके चलते हरगोविंदपुर गांव निवासी इनके रिश्तेदार व पास के ही गांव बोझवा निवासी इनके रिश्तेदारों को लखीमपुर ले जाकर लगभग दो दर्जन लोगों को थर्मल स्क्रीनिंग कर जांच कराई गई थी लेकिन जांच नेगेटिव आने पर उनको गांव भेज दिया गया है,वहीं प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गांव को चारों तरफ से बैरिकेडिंग कर दिया गया है और गांव में लगभग सभी लोगों के स्क्रीनिंग कराई गई हैं व पूरे गांव को सैनिटाइजर कराया गया है वहीं गांव के चारों तरफ पुलिस का पहरा बैठा दिया गया और गांव में काफी एहतियात बरती जा रही है।