हियुवा भानपुर इकाई ने SDM को सौंपा ज्ञापन

 

बस्ती(रुबल कमलापुरी)। हिंदू युवा वाहिनी तहसील भानपुर के कार्यकर्ताओं ने जिला कोषाध्यक्ष संजय चौधरी के नेतृत्व में पूरे भानपुर तहसील क्षेत्र के डुमरियागंज मार्ग, भानपुर से रुधौली मार्ग, उखड़ा से शंकरपुर मार्ग, भानपुर से करमहिया मार्ग, सल्टौआ से मानिक चंद मार्ग, दुबौली से सगरा आदि मार्गो पर हो रहे खुलेआम अंडा मांस मछली मुर्गा की बिक्री पर रोक को लेकर SDM भानपुर आसाराम वर्मा जी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपते हुए तहसील अध्यक्ष कुलदीप कुमार “जीवन” में एसडीम महोदय को अवगत कराया इस समय चल रहे श्रावण मास मे सभी हिंदू जनमानस भगवान भोले शंकर की पूजा आराधना श्रद्धा भाव से करते हैं जिसके चलते चौराहे कस्बों में हो रहे खुलेआम मीट मच्छी की बिक्री से हिंदू जनमानस की आस्था को आहत पहुंच रही है जिसको संज्ञान में लेते हुए तुरंत बंद कराने की मांग की
साथ में ही बस्ती जनपद के 51000 पौधरोपण संकल्प को आगे बढ़ाने के क्रम में बैड़वा समय माता मंदिर प्रांगण में पीपल का वृक्ष और तहसील क्षेत्र में नीम के पौधे का पौधरोपण किया गया जिसमें तहसील उपाध्यक्ष सुग्रीव चौधरी, तहसील महामंत्री अनिल यादव, तहसील मंत्री विश्राम मौर्य, ब्लॉक अध्यक्ष रामनगर अरुण गुप्ता, ब्लॉक अध्यक्ष रामनगर राममिलन वर्मा, वीरेंद्र चौधरी,जयराम चौधरी, राम बहादुर यादव,सुरेंद्र चौधरी, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।