Uttar Pradesh
पंचायत के बहाने बुला युवक की गोली मारकर हत्या
संवाददाता-प्रवीण पाण्डेय
मैनपुरी : शादी की पंचायत के बहाने बुलाकर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी, हत्यारे घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए, म्रतक के घर में कोरहराम मचा हुआ है, म्रतक के पिता नेहत्या में नामजद आरोपी की शादी कराई थी आरोपी पत्नी को मारता पीटता था इसलिए आरोपी की पत्नी मायके में ही रहती थी तभी से आरोपी म्रतक के पिता व म्रतक से रंजिश मानने लगा था इसी के चलते आरोपी ने पंचायत के बहाने बुला साथियों संग मिलकर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी, म्रतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर तीन नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है, पुलिस के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,पुलिस हत्यारोपियों की तलाश में जुट गई है।
वीओ- जनपद मैनपुरी के थाना करहल क्षेत्र के ग्राम नगला खुशाल में पंचायत के बहाने बुला 23 बर्षीय सुनील की हत्या में नामजद जितेंद्र व उसके साथियों ने गोली मारकर हत्या कर दी, और मौके से फरार हो गए, घटना के पीछे शादी का विवाद बताया जा रहा है,परिजनों के मुताबिक म्रतक सुनील के पिता ने आरोपी जितेंद्र की शादी कराई थी शादीके बाद से ही जितेंद्र लगातार अपनी पत्नी को परेशान करने लगा जिससे परेशान हो कर आरोपी जितेंद्र की पत्नी अपने मायके में रहने लगी थी जिसको लेकर कई बार म्रतक सुनील व हत्यारोपी के बीच कई बार पंचायत हुई लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकला, तभी से हत्यारोपी जितेंद्र म्रतक सुनील व उसके पिता से रंजिश मानने लगा था,इसी की चलते कल शाम हत्यारोपी जितेंद्र ने पंचायत के बहाने बुला सुनील की साथियों संग मिल गोली मारकर हत्या कर दी।