रामपुर।कोविड-19 संक्रमण विश्वव्यापी महामारी के कारण इस साल होने वाला 13 वां श्रीकृष्ण छठी महोत्सव को रद्द किया जा रहा है यह जानकारी शिव महादेव मंदिर जीणोद्वार कमेटी पुरानी कालोनी (सत्ता पलट महादेव मंदिर) के अध्यक्ष रवि किशन सक्सेना ने दी।
आज शिव महादेव मंदिर जीणोद्वार कमेटी पुरानी कालोनी (सत्ता पलट महादेव मंदिर) परिसर में श्री कृष्ण छठी महोत्सव को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।इस बैठक में मंदिर के अध्यक्ष रवि किशन सक्सेना ने कोविड-19 महामारी का हवाला देते हुए कहा कि इस साल कोरोना जैसी महामारी का प्रकोप है जिसके कारण पूरी दुनिया में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाकर ही लोग सुरक्षित रह सकते हैं और जो लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं और बेवजह घर से नहीं निकल रहे हैं वह लोग सुरक्षित हैं।उन्होंने आगे कहा कि कोविड-19 के कारण 13 वां श्री कृष्ण छठी महोत्सव का आयोजन इस वर्ष रद्द किया जा रहा है,क्योंकि इस आयोजन में भारी संख्या में दूर दूर से भक्त लोग शामिल होते हैं,भक्तों की सुरक्षा के मध्य नज़र इस आयोजन को अगले वर्ष कराने का निर्णय लिया गया है।रवि सक्सेना ने कहा कि सभी लोग श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर अपने अपने घरों पर ही भगवान श्री कृष्ण की पूजा करें और छठी भी मनाए।इस बैठक में आलोक कुमार सक्सेना,राज सक्सेना,अंकित कुमार सिंह,गोधन दिवाकर,आशीष सक्सेना,हिमांशु कुमार यादव,कल्पना सक्सेना,इमरान खान,सनी गिल,शेखर माली,सुरेंद्र कुमार सैनी,रवि पाठक,रोहित कश्यप,रमेश कुमार कश्यप,रविंद्र कुमार सिंह,विशाल प्रजापति,मुकेश कुमार,सचिन कुमार सिंह,कृष्णा कुमार दिवाकर आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।बैठक की अध्यक्षता आलोक कुमार सक्सेना ने की संचालन इमरान खान ने किया।