15 जून से वाहनों पर ई-चालान से होने लगी कार्रवाई, मैन्युल चालान काटने पर लगी रोक
औरैया । जिले में मैन्युल चालान पर एसपी के आदेश के बाद रोक लगा दी गई। 15 जून से ई-चालान कर यातायात नियम का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी। ई-चालान के लिंक से ही वाहन चालक किए गए जुर्माना को अदा कर सकेगा।
एसपी सुनीति ने जानकारी देते हुए बताया ई-चालान से वाहनों के खिलाफ की जाने वाली कार्रवाई का मैसेज संबंधित वाहन चालक के फोन पर लिंक के रुप में पहुंचेगा। इस लिंक से वाहन चालक ऑन लाइन ही जुर्माना की फीस जमा कर सकेगा। ऐसे में उसे अब सीओ कार्यालय तक जाने की भी जरूरत नहीं है। यही नहीं यह लिंक कोर्ट से सीधे कनेक्ट हो जाएगी।
कुल मिलाकर जिले में चालान की प्रक्रिया को पूरी तरह से पेपरलैस कर दिया गया है। इसमें ई-चालान ऐप के प्रयोग करने का तरीका सभी संबंधित पुलिस व यातायात पुलिस कर्मियों को चलाने की जानकारी पहले ही दी जा चुकी है। ऐसे में अब कोई भी पुलिस कर्मचारी मैन्युल चालान नहीं काटेगा और न ही कागजी प्रक्रिया के माध्यम से फीस वसूल करेगा।