15,000 के इनामी अपराधी को शाहपुर टीम ने किया गिरफ्तार

15,000 के इनामी अपराधी को शाहपुर टीम ने किया गिरफ्तार

गोरखपुर,

मंडल चीफ बयूरो निर्वाण टाइम्स विनय त्रिपाठी को रिपोर्ट,

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील गुप्ता के चलाये अभियान के अनुपालन में पुलिस के पर्वक्षण में सर्किल गोरखनाथ/क्राइम जनपद के मार्गदर्शन में क्रोना वायरस के लॉक डाउन के पालन में जहाँ प्रशासन मुस्तैद है।
वही मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर की शाहपुर निवासी धर्मेन्द्र जो कि तरकुलवा निवासी बिहारी का पुत्र है जो कि चोरी का माल बेचने की फिराक में है।तथा वह भटहट से असुरन की तरफ जाने वाला है।
यह सूचना मिलते ही शाहपुर एसआई, हमराह मुखबिर के साथ खड़े ही थे कि खजांची चौराहे पर एक व्यक्ति पैदल जाते हुए दिखाई दिया।पुलिस को देखकर उसकी हरकत कुछ बदली व वह गलियों से तेजी से भागने लगा/ तब शाहपुर पुलिस द्वारा हिकमत अली का प्रयोग करते हुए शाहपुर मार्ग पर पकड़ लिया गया।
चेकिंग करने पर उसके जेभ से 1380 रुपये नगद,पैंट के दाहिने जेभ से एक काली पन्नी में एक अदद सफेद धातु की हाथ पलानी, सफेद धातु का दो बच्चों का कड़ा व सफेद धातु का दो अदद पायल बरामद हुआ।
आपको बताते चले कि यह अपराधी शाहपुर थाने पर 15,000 रुपये का इनामी अपराधी भी है।
अभियुक्त धर्मेन्द्र कुमार S/0 बिहारी निवासी तरकुलवा थाना गुलहरिया का निवासी है।
जिस पर धारा 457,380,411,413,414 में धारा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया ।
जिसमे शाहपुर की टीम एसआई विंध्याचल शुक्ला,एसआई सुनील कुमार मिश्रा, एसआई आंनद सिंह,कॉन्स्टेबल आनंद सिंह,कॉन्स्टेबल संजीव सिंह,कांस्टेबल सोनू प्रसाद,कांस्टेबल मुकेश मौजूद रहे।