Uncategorized
158 बेरोजगारों को मिला रोजगार*
फैजाबाद ।
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय सहायक निदेषक एम0के0 श्रीवास्तव ने बताया कि आज दिनांक 23 मई 2018 को आयोजित रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की 06 प्रतिष्ठित कम्पनियां, सुजुकी मोटर्स, द इण्डिया थर्मिट कं0 लि0, षिवश्षक्ति बायो टेक्नालोजीज लि0, विनुथना फर्टीलाइजर्स, एम0बी0टी0 कृषि मार्ट एवं पोण्टी चढ्ढा फाउण्डेषन, गाजियाबाद द्वारा विभिन्न पदों हेतु चयन की कार्यवाही की गई। आयोजित रोजगार मेले में कुल 500 से अधिक अभ्यर्थियों द्वारा भाग लिया गया। कम्पनियों के एच0 आर0 हेड द्वारा विभिन्न पदों पर कुल 158 अभ्यर्थियों का चयन किया गया, जिसमें सुजुकी मोटर्स में 59, द इण्डिया थर्मिट कं0 लि0 में 39, षिवश्षक्ति बायो टेक्नाॅलोजीज लि0 में 02, विनुथना फर्टीलाइजर्स में 14, एम0बी0टी0 कृषि मार्ट में 23 तथा पोण्टी चढ्ढा फाउण्डेषन, गाजियाबाद में 21 कुल 158 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। सुजुकी मोटर्स के पार्थ बिषन, सुश्री प्रीती इण्डिया थर्मिट के श्री विकास चतुर्वेदी, विन्थुना फर्टीलाइजर्स के श्री धनन्जय, एम0बी0टी0 कृषि मार्ट के श्री राहुल वर्मा षिवश्षक्ति बायोटेक के श्री निषान्त कुमार तथा पोण्टी चड्ढा फाउण्डेषन के श्री सलिल कुमार द्वारा चयन की कार्यवाही की गयी