Uncategorized
घर सुल्तानपुर फाउंडेशन, नाम के अनुरूप 27 परिवार का बना सहारा
सुल्तानपुर
विगत दिनों कादीपुर के अजीतपुर गांव में आग लगने से 27 परिवारों का सभी समान एवं घर आग लगने से स्वाहा हो गये थे जिसमें 20 मुस्लिम परिवार एवं 7 हिन्दू परिवार थे,जिसकी जानकारी सुल्तानपुर की समाज सेवा में अग्रणी संस्था घर सुल्तानपुर फाउंडेशन को हुई ।संस्था ने हाल ही में अमेठी जिले के एक गांव में आग से पीड़ित 90 परिवारों को सहायता प्रदान की थी, उसी क्रम में कादीपुर के अजीतपुर गाँव में भी 1 मई को संस्था के सदस्य 27 किट राहत सामग्री ले कर पहुँचे। राहत किट में आटा, चावल, दाल, नमक ,टॉफी चॉकलेट, बिस्कुट,झोला एवं गिलास था ।उसके साथ ही 200 लोगों के लिए कपड़े( सलवार सूट, नकाब ,बच्चों के शर्ट,पैंट,पुरुषों के कपड़े)का वितरण भी किया गया ।संस्था के प्रवक्ता तथा सक्रिय सदस्य हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा की हम समाजसेवा के प्रति निरन्तर जागरूक और प्रस्तुत हैं और रहेंगे।
उक्त कार्यक्रम में संस्था संरक्षक शिव प्रसाद वर्मा, रबिन्द्र प्रताप सिंह , प्रनीत सिंह बौद्धिक ,डॉ प्रशांत श्रीवास्तव,अनुराग गुप्ता, शिवाकांत , नीरज अंकित, सूरज जायसवाल, हर्ष खत्री, अनूप गुप्ता,हिमांशु अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, तेज प्रकाश आदि संस्था के सदस्य उपस्थित रहे।