Uncategorized
*सवा माह से जानबूझ कर पूरे दिन ठप्प कर दी जाती है विद्युत आपूर्ति, साजिश के तहत सरकार की छवि धूमिल कर रहे महकमे के जिम्मेदार*
*सवा माह से जानबूझ कर पूरे दिन ठप्प कर दी जाती है विद्युत आपूर्ति, साजिश के तहत सरकार की छवि धूमिल कर रहे महकमे के जिम्मेदार*
अम्बेडकर नगर के आलापुरमे 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र रामनगर पर एसडीओ समेत अन्य अधिकारियों कर्मचारियों के दर्शन हुए दुर्लभ। सवा माह से अक्सर दिन में जहांगीरगंज, अरमा, माडरमऊ समेत कई अन्य फीडरो पर ठप्प कर दी जाती है विद्युत आपूर्ति। रामनगर केंद्र के प्रवेक्षण का जिम्मा संभाल रहे एसडीओ एचएल सरोज समेत अन्य अधिकारियों कर्मचारियों को नहीं है विद्युत आपूर्ति की बहाली की फिक्र। विद्युत आपूर्ति ठप्प होने से उपभोक्ताओं में जबरदस्त नाराजगी। उपकेंद्र पर विद्युत उपलब्ध रहने के बावजूद जानबूझकर साजिश के तहत एसडीओ एचएल सरोज एवं केंद्र पर तैनात कर्मचारियों द्वारा नहीं कराई जाती जहांगीरगंज अरमा व माडरमऊ समेत अन्य फीडरों से संबद्ध गांव में विद्युत आपूर्ति। महज तहसील फीडर पर ही आपूर्ति कर कोरम कर लिया जाता है पूरा। जहांगीरगंज फीडर से ही संबद्ध है भाजपा विधायक अनीता कमल का सोलहवां गांव व जहांगीरगंज बाजार स्थित आवास व कार्यालय। साजिश के तहत सरकार की छवि धूमिल करने के प्रयास में लगे हुए हैं विद्युत महकमे के जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी। केंद्र पर जबकि रोजाना विद्युत रहती है उपलब्ध। रोस्टर एवं हवा का बहाना बना ठप्प कर दी जाती है विद्युत आपूर्ति। उपकेंद्र पर विद्युत की उपलब्धता के बावजूद आपूर्ति रोजाना दिनभर ठप्प किए जाने से उपभोक्ताओं का बढ़ रहा गुस्सा। किसान बुनकर कर्मचारी व्यापारी सभी हो रहे परेशान। लघु उद्योग-धंधों पर भी पड़ रहा बुरा असर बावजूद इसके ध्यान नहीं दे रहे जिले के उच्चाधिकारी। भाजपा विधायक द्वारा इसके लिये उच्च अधिकारी से शिकायत की जा चुकी है।
संपर्क -सूत्र प्रदीप पत्रकार
ब्यूरो -अंशुमालि कान्त चतुर्वेदी