गरीबों में बांटे गए तीन सौ पचास कंबल
रिपोर्ट-रामकुमार जयसवाल
सतहरिया जौनपुर,नगर पंचायत मुंगराबादशाहपुर में गरीबों को ठंड से बचाव को लेकर शासन की मंशा के अनुरूप नगरपालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर में बुधवार को कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। निदेशक रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय भारत सरकार व पूर्व विधायक सीमा द्विवेदी तथा चेयरमैन शिव गोविंद साहू द्वारा कस्बे के गरीबों में कंबल वितरित किया । इस अवसर पर पूर्व विधायक सीमा द्धिवेदी ने कहा कि गरीबों को हर सम्भव सहायता करना ही सच्ची इबादत है। चेयरमैन शिव गोबिंद साहू ने कहा कि बिना भेदभाव के कस्बे के गरीबों को हर स्तर से मदद करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वार्डों के सभासदों द्वारा दी गई पात्रता सूची के अनुसार तीन सौ पचास कंबल जरुरत मंदों में बितरित किया गया है ।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी मीनाक्षी चतुर्वेदी, शौरव जयसवाल,सुरेश चंद्र सोनी, धर्मेंद्र सिंह,सिटी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक आलोक कुमार गुप्त पिंटू, , सभासद आजम राइम, सूर्य लाल जायसवाल, धर्मेंद्र सिंह, सौरभ जायसवाल, जंगल दास गुप्त, मनीष कुमार साहू आदि मौजूद रहे।